फ्रेडरिक न्यूमन फाउंडेशन फॉर फ्रीडम (एफएनएफ), साऊथ एशिया द्वारा विश्व की महिलाओं को सशक्त करने के क्रम में दूसरे वार्षिक ‘फीमेल फॉरवर्ड 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नेपाल, तिब्बत और भारत की 16 चयनित छात्राओं को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था
को नजदीक से जानने का अवसर उपलब्ध कराया गया।23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यक्रम के तहत महिला प्रतिभागियों को भारत में ग्रासरूट लेवल पर काम करने वाली महिला नेत्रियों से संवाद का मौका प्रदान किया गया। विदेशी छात्राओं ने भारत के संसद भवन, दिल्ली हाट, यूनेस्कों कार्यालय और एक एफएम रेडियो का भ्रमण किया और वहां कार्यरत महिला कर्मचारियों से उनका अनुभव जाना।
कार्यक्रम के आयोजक टीम की सदस्या नुपूर हसिजा ने बताया कि फ्रेडरिक न्यूमन फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं का उत्थान और सशक्तिकरण का है। इस उद्देश्य के तहत जर्मन महिला दिवस के अवसर दुनियाभर की युवा महिलाओं के लिए फीमेल फॉर्वर्ड 2025 नामक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पांच देशों की प्रतिभागियों को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था से रूबरू कराया गया। इसके साथ ही उन्हें एक दूसरे की सभ्यता, संस्कृति और तौर तरीकों को नजदीक से जानने समझने का अवसर उपलब्ध कराया गया।
No comments:
Post a Comment