प्रभु नायडू लिमिटेड ने महाकुंभ में लॉन्च किया ‘बैग ऑफ होप कैंपेन

स्थायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रभु नायडू लिमिटेड (पीएनएल) ने पावन महाकुंभ के दौरान ‘बैग ऑफ होप’ कैंपेन का लॉन्च किया, जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित 1 लाख इको-फ्रैंडली बैग वितरित किए गए हैं। यह पहल लोगों को सिंगल-यूज़ मटीरियल के बजाए


रीयूज़ेबल एवं बायोडीग्रेडेबल बैग का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देती है।

महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में यहां बड़ी मात्रा में नॉन-बायोडीग्रेडेबल कूड़ा इकट्ठा होता है। ‘बैग ऑफ होप’ के माध्यम से पीएनएल लोगों को स्थायी विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर इस चुनौती को हल करना चाहता है। पर्यावरण के अनुकूल ये बैग ग्रामीण महिला कलाकारों के द्वारा बनाए गए हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं। स्थायित्व के लिए पीएनएल की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र, ये बैग कॉटन एवं रीसायकल्ड सामग्री से बनाए गए हैं, जिन्हें लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

रित्विका नायडू, चेयरपर्सन, पीएनएल ने इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘बैग ऑफ होप’ कैंपेन का उद्देश्य स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना तथा दुनिया की गंभीर समस्या के लिए व्यवहारिक समाधान उपलब्ध कराना है। पर्यावरण के अनुकूल बैग वितरित कर, हम स्थायित्व को बढ़ावा देना चाहते हैं, लोगों को स्वच्छ एवं हरित धरती के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं। यह पहल हमारी उत्पादन प्रक्रिया में ग्रामीण महिलाओं की भूमिका पर भी रोशनी डालती है, हम अपने प्रोग्राम एम्पावहर ;म्उचवूभ्म्त्द्ध के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भ रएवं स्वतन्त्र बनाने में योगदान दे रहे हैं। यह अधिक स्थायी भविष्य की दिशा में हमारी यात्रा की शुरूआत है। हमने ‘बैग ऑफ होप’ का पैमाना बढ़ाने तथा इसी साल मुख्य आयोजनों में 10 लाख से अधिक इको-फ्रैंडली बैग वितरित करने का लक्ष्य रखा है।’

इस पहल को शानदार प्रतिक्रिया मिली, श्रऋालुओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान स्थायित्व को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। ‘बैग ऑफ होप’ के माध्यम से पीएनएल ने ज़िम्मेदाराना उपभोग के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है। यह कैंपेन रीयूज़ेबल समाधानों के इस्तेमाल द्वारा स्थायित्व तथा पर्यावरण के प्रति सजगता को बढ़ावा देता है, साथ ही इस दिशा में सामुहिक प्रयासों के महत्व की पुष्टि करता है। स्थायित्व को बढ़ावा देकर कंपनी भारत के लिए अधिक स्वच्छ, हरित भविष्य के निर्माण के लिए प्रयासरत है।  

No comments:

Post a Comment