केन्द्रीय टेक्सटाईल सचिव, श्रीमती नीलम शमी राव ने भारत टेक्स 2025 के आयोजन में सक्रिय प्रयासों के लिए टेक्सटाईल उद्योग की सराहना की। इसे अब तक का सबसे बड़ा टेक्सटाईल इवेंट बताते हुए उन्होंने टेक्सटाईल एक्पोर्ट प्रोमोशन काउन्सिल एवं उद्योग जगत की अन्य संगठनों के समर्पण की सराहना की, जो पूरे समर्पण के साथ काम करते हुए टेस्टाइल की पूर्ण मूल्य श्रृंखला को भारत टेक्स में लेकर आए। उन्होंने कहा कि भारत टेक्स भारत, देश को सोर्सिंग के भरोसेमंद एवं स्थायी गंतव्य
तथा टेक्सटाईल्स हेतू निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। यह आयोजन भारत को ग्लोबल टेक्सटाईल पावरहाउस बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।माननीय सचिव उद्योग भवन स्थित मंत्रालय के मुख्यालय में भारत टेक्स 2025 ऐप एवं वेबसाईट के अनावरण के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत कर रही थी।
11 मुख्य टेक्सटाईल उद्योग संगठनों द्वारा आयोजित भारत टेक्स 2025 को टेक्सटाईल मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है, यह भारत के टेक्सटाईल सेक्टर की विविधता और क्षमता को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण आयोजन होगा। उम्मीद है कि 2.2 मिलियन वर्ग फीट में फैले इस शो में 120 देशों से 5000 से अधिक प्रदर्शक, 6000 से अधिक इंटरनेशनल खरीददार और 120,000 से अधिक आगंतुक हिस्सा लेंगे। प्रदर्शक परिधानों, डाई एवं रसायनों, मशीनरी एवं उपकरणों, होम फर्नीशिंग, टेकनिकल टेक्सटाईल्स, हैण्डलूम और हैंडीक्राफ्ट्स की व्यापक रेंज का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 100 इंटरनेशनल प्रवक्ताओं के द्वारा 70 से अधिक सम्मेलन सत्र, गोलमेज सम्मेलन और मास्टरक्लासेज़ आयोजित की जाएंगी। सस्टेनेबिलिटी, निवेश, मैनुफैक्चरिंग 4.0 और भावी फैशन ट्रेंड़ज़ एजेंडा का मुख्य विषय होंगे।
विश्वस्तरीय कारोबार मेले और प्रदर्शनी तथा इंटरनेशनल टेक्सटाईल्स सम्मेलन के अलावा इस प्रदर्शनी में कई गतिविधियों, सेमिनारों, सीईओ राउण्डटेबल्स तथा बी2सी एवं जी2जी मीटिंग्स का आयोजन भी किया जाएगा। लाईव डेमो, सांस्कृतिक आयोजन और फैशन प्रेज़ेन्टेशन्स, डिज़ाइनर एवं ब्राण्ड प्रदर्शनियां, सस्टेनेबिलिटी वर्कशॉप्स तथा विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी शो का आकर्षण केन्द होंगे। भारत टेक्स 2025 का उद्देश्य ऐसे अनूठे प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाएगा जहां भारत की पूर्ण टेक्सटाईल मूल्य श्रृंखला का प्रदर्शन होगा। शो का आयोजन टेक्सटाईल से जुड़े 11 एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउन्सिल्स एवं अन्य ओद्यौगिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से होगा। इसे टेक्सटाईल मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है।
भारत टेक्स का संचालन आधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के रूप में किया जा रहा है, जो आगंतुकों, प्रदर्शकों एवं खरीददारों के लिए महत्वपूर्ण मंच है। भारत टेक्स ऐप एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जिसे इस सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाईल इवेंट में जानकारी के प्रसार, नेटवर्किंग को सुगम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप प्रदर्शनी प्रोफाइल, सत्र के विवरण एवं इंटरैक्टिव मैप के माध्यम से यूज़र को बेहतर सुविधा प्रदान करता है। यह खरीददारों, प्रदर्शकों और आगंतुकों के लिए व्यापक टूल है जो आगंतुकों को भारत के टेक्सटाईल सिस्टम की विविधता के बारे में जानने, विश्वस्तरीय हितधारकों के साथ जुड़ने तथा एक्सपो के दौरान एवं बाद में मुख्य आयोजनों के बारे में जानकारी पाने में सक्षम बनाएगा।
इस ऐप के ज़रिए यूज़र फाइबर, यार्न, अपेरेल, फैशन, होम टेक्सटाईल्स, हैण्डलूम, टेकनिकल टेक्सटाईल और इंटेलीजेन्ट मैनुफैक्टचरिंग सहित पूरी टेक्सटाईल मूल्य श्रृंखला में आधुनिक तकनीकों एवं विकास कार्यों को समझ सकेंगे। वे वैन्यू के मैप, सत्र के विवरण,के बारे में पूर्ण जानकारी पा सकेंगे। यह ऐप एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले सटोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। भारत टेक्स 2025 ऐप के लॉन्च के साथ प्रदर्शकों, खरीददारों और आगंतुकों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिलेगा जिसके द्वारा वे कार्यक्रम के बारे में जानकारी पा सकेंगे, नेटवर्क विकसित कर सकेंगे और अपनी भागीदारी की प्रभावी योजना बना सकेंगे।
No comments:
Post a Comment